पर्यटन कारोबार का काम सीखेंगी पंचायतें

By: Dec 11th, 2017 12:05 am

समुदाय आधार पर जनवरी से योजना, जनता को घर द्वार मिलेगी फ्री ट्रेनिंग

जुखाला— हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग समुदाय आधार पर्यटन योजना का शुभारंभ नए साल से करने जा रहा है। यह योजना पर्यटन विभाग तथा एशियन ेडिवेलपमेंट बैंक के सहयोग से प्रदेश के कई हिस्सों में शुरू की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत पंचायत के लोगों को अपने घर में ही पर्यटन पर काम करना सिखाया जाएगा। परियोजना के तहत मुख्य रूप से लोगों को होम स्टे प्रबंधन का प्रशिक्षण, पाक कला प्रशिक्षण, सांस्कृतिक व्याख्या के लिए गाइड प्रशिक्षण, संवाद एवं विपणन प्रशिक्षण, प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण, महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को हस्तशिल्प उत्पादन के लिए प्रशिक्षण तथा ट्रैकिंग गाइड प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह सारे प्रशिक्षण पर्यटन विभाग द्वारा चयनित पंचायतों में ही करवाए जाएंगे और इसके लिए लोगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा कुछ अन्य प्रशिक्षण शिविर पंचायत में न होकर अन्य जगह पर आयोजित होंगे, जिनमें पर्वतारोहण, वाटर स्पोर्ट्स इत्यादि है। इसके अलावा जागरूकता अभियान जैसे स्थानीय स्कूलों में स्वच्छता अभियान और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर भी विभाग द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश को समूहों मी बांटा गया है जिसमे सोलन, शिमला समूह, मंडी, कुल्लू और बिलासपुर समूह तथा चंबा-कांगड़ा समूह में इस बार यह परियोजना शुरू की जा रही है। इसमें हर समूह से पांच पंचायतें चुनी गई हैं। शिमला समूह से यह पांच पंचायतें नालदेहरा, बल्देयां, सराहन, घणाहट्टी और माही है।  मंडी, कुल्लू और बिलासपुर समूह से मंडी की सेगली, बांधी और पांगणा जिला कुल्लू से बड़ागरा, नोहांडा और कंडीधार तथा बिलासपुर जिला से जुखाला और माकड़ी मार्कंडेय पंचायत को इस परियोजना के लिए चयन किया गया है।

चंबा-कांगड़ा में इनका चयन

चंबा-कांगड़ा समूह से चंबा जिला की मैहला और उदयपुर पंचायत को चुना गया है, वहीं कांगड़ा जिला से बंदला, अंदरेटा, पद्धर और नगरोटा सूरियां पंचायतों को चुना गया है। इन सभी पंचायतों में जनवरी माह से विभाग अपना काम शुरू कर देगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App