पहले चरण में दिखा उत्साह

By: Dec 10th, 2017 12:01 am

अहमदाबाद— गुजरात विधानसभा के चुनाव के लिए शनिवार को पहले चरण के लिए वोट डाले गए। गुजरात चुनाव के पहले चरण के दौरान युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला। सुरेंद्रनगर के एक पोलिंग बूथ पर एक युवक अपनी शादी से पहले मतदान करने पहुंचा। वोट डालने पहुंचे दूल्हे धवल शाह को देखकर सभी लोग काफी प्रभावित हुए। खास बात यह कि धवल ने विवाह से पहले दूल्हे की पारंपरिक पोशाक में अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया। वोटिंग के दौरान सूरत में एक खास तस्वीर देखने को मिली, जहां नाना वाराची इलाके में 90 साल के बुजुर्ग भवनभाई विठानी ने मतदान किया। पहले चरण की वोटिंग के दौरान गुजरात की तमाम विधानसभाओं में पोलिंग बूथ पर महिला मतदाताओं की बड़ी संख्या वोट डालने पहुंची। सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में हो रहे मतदान के बीच पोलिंग बूथ पर वोटरों की भारी भीड़ दिखी। इस दौरान कई लोगों को काफी देर तक कतारों में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू भाई वघानी ने भावनगर में अपना वोट डाला। इस दौरान वघानी ने चुनावों में पार्टी को बहुमत मिलने का दावा भी किया। राजकोट में कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई रुदाभाई वाला ने वोट डाला। वहीं राजकोट के एक मतदान केंद्र पर क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने वोट डाला। इस दौरान पुजारा ने वहां पोलिंग बूथ के बाहर मौजूद कुछ लोगों से बातचीत भी की। बीजेपी नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं ने भी राज्य के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर अपने वोट डाले। पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने भरूच में अपना वोट डाला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App