पांच को रौंदता चला गया बाइकर, सिर के बल गिरा

By: Dec 16th, 2017 12:08 am

सरकाघाट – सरकाघाट कालेज के मुख्य गेट के बाहर बस की प्रतीक्षा कर रहे कालेज छात्रों को एक बाइक ने टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक चालक सहित छह छात्र घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदार गांव का एक युवक अपनी बाइक पर  घुमारवीं-सरकाघाट सुपर-हाई-वे पर जाहू  की ओर से आ रहा था। वह कालेज गेट से करीब 200 मीटर दूर था तो उसने अपनी बाइक की गति को एकाएक और तेज कर दिया, उसी समय सरकाघाट की ओर से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने उसको गलत दिशा में चलते देखा तो वह खुद को बचा कर निकल गया।  इस दौरान बाइक चालक ने बाइक से नियंत्रण खो दिया तथा सड़क के आर-पार उसी गति से बाइक चलाता रहा, जिससे गेट के बाहर अपने घरों को जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे पांच छात्रों को अपनी बाइक से जोरदार टक्कर मार दी।  बाइक सवार स्वयं भी सिर के बल सड़क पर गिर गया। इस दौरान उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। इस घटना में पांच छात्रों में 19 वर्षीय सुमित कुमार पुत्र देवराज, 17 वर्षीय सुमेश कुमार पुत्र हरीश, विवेक कुमार पुत्र सुनील कुमार, सरोज कुमारी पुत्री सुरेश कुमार, पूजा कुमारी पुत्री प्रकाश चंद घायल हो गए हैं। घटना के तुरंत बाद कालेज के प्रोफेसर और छात्रों ने घायलों को 108 एंबुलेंस में नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। सरकाघाट पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर  दी है। वहीं बाइक सवार को गंभीर रूप से घायल होने पर चिकित्सकों ने उसे जोनल अस्पताल हमीरपुर के लिए रैफर कर दिया। वहीं घटना में घायल पूजा और सरोज कुमारी की प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं  विवेक, सुमेश और सुमित कुमार अस्पताल के आपातकाल कक्ष में उपचाराधीन हैं। इस बारे में सरकाघाट कालेज के प्राचार्य डा. श्याम सिंह ने घटना पर अफसोस जताया और पुलिस से कालेज गेट के बाहर नियमित रूप से निगरानी रखने का आग्रह किया है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर  दी है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App