पानी के टैंक में गिरा तेंदुआ

By: Dec 11th, 2017 12:04 am

रामपुर में दहाड़ सुन दौड़े ग्रामीण, वन विभाग की टीम ने निकाला बाहर

रामपुर बुशहर— कभी राजभवन का प्रांगण, तो कभी रामपुर के जंगल। इन दिनों तेंदुओं ने प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा रखा है। रविवार को रामपुर की निरसू पंचायत में एक तेंदुआ पानी के खाली टैंक में जा गिरा। दस फुट गहरा टैंक होने से तेंदुआ बाहर नहीं निकल पाया। इस बात की खबर ग्रामीणों को तब लगी, जब ग्रामीणों ने तेंदुए को टैंक के अंदर से दहाड़ते हुए सुना। पहले तो ग्रामीण सहम गए फिर इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग रामपुर की क्विक रेस्क्यू टीम ने लकड़ी की लंबी-लंबी टहनियां टैंक में डालीं, ताकि तेंदुआ उन टहनियों के सहारे बाहर आ जाए। टीम ने बिना तेंदुए को बेहोश किए यह कार्रवाई अमल में लाई। कुछ देर बाद तेंदुआ भी टैंक से बाहर निकला और जंगल की ओर भाग गया, लेकिन इस तरह से जंगली जानवरों के घूमने से ग्रामीण खासे डरे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसी तरह से तेंदुआ व अन्य जंगली जानवर बस्ती के नजदीक घूमते रहे, तो कभी भी हादसा हो सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App