पुलिस ने ली मानवाधिकार की शपथ

By: Dec 11th, 2017 12:02 am

यमुनानगर में उप अधीक्षक अनिल ने की कार्यक्रम में शिरकत

यमुनानगर— जिला पुलिस लाइन यमुनानगर में मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। मानवाधिकार दिवस के मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया। इस आयोजन में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मानवाधिकार दिवस के आयोजन में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि विश्व के विभिन्न देशों की सरकारों ने मानवाधिकार आयोग ने लोगों के हित में कानून को बनाए रखने के लिए संस्थाएं गठित की हुई है और इन संस्थाओं के माध्यम से लोगों को मानवाधिकार के बारे में जागरूक भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि मानवाधिकारों के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के सभी सदस्य देश इस दिवस के हर वर्ष दस दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाते हैं और संयुक्त राष्ट्रसंघ महासभा द्वारा वर्ष 1948 में सर्वसम्मति से पहली बार दस दिसंबर को हर वर्ष मनवाधिकार दिवस को मनाने की घोषणा की गई थी। अनिल कुमार ने बताया कि भारत भी संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य है और मानवाधिकार दिवस मनाने का उद्देश्य दुनियांभर के लोगों के बीच में सांमजस्य एवं समग्र मानव अधिकारों की स्थिति में प्रगति के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रयासों पर जोर देना है। पूरी दुनियां में मानवता के खिलाफ हो रहे जुल्मों सितम को रोकने और अन्याय के खिलाफ संघर्ष को नई दिशा देने में मानवाधिकार दिवस की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि किसी भी इन्सान की जिन्दगी आजादी, बराबरी और सम्मान का अधिकार ही मानवाधिकार है। भारतीय संविधान में मानवाधिकारों को संरक्षण करता है और मानवाधिकारों का सम्मान न करने वालों को अदालत के माध्यम से सजा भी दी जाती है। इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आवश्वासन दिया कि वे आमजन के मानवाधिकारों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से कृतसंकल्पित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App