प्रतिभा को निखारती है प्रेरणा

By: Dec 16th, 2017 12:05 am

बददी – वीआर सीनियर पब्लिक स्कूल हाउसिंग बोर्ड बद्दी ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सेवानिवृत्त चुनाव आयुक्त झारखंड एसडी शर्मा उपस्थित हुए वहीं विशेषातिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रविंद्र गरगेश ने दस्तक दी। मुख्यातिथि एसडी शर्मा ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बच्चों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिभा हमेशा प्रेरणा की मोहताज होती है व जो प्रेरणा इन बच्चों को इस सांस्कृतिक मंच के जरिए मिली है वो इन्हें बडे़-बडे़ मंचों तक ले जाएगी। जानकारी देते हुए स्कूल के एमडी सेवानिवृत्त डीआईजी आरडी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना व मुख्यातिथि द्वारा द्वीप प्रज्वलन से हुआ व बाद में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सारा दिन अभिभावकों को बांधे रखा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंजाबी गिद्दा व भांगड़ा, गुजराती गीत व हरियाणवी गीतों के अलावा देश भक्ति के गीतों, भरत नाट्यम, सूर्य नमस्कार, हिमाचली नाटी समेत अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए । इसके बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षा, खेल व अन्य गतिविधियों में सारा साल अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर सीनियर विंग प्रिंसीपल आंशी पट्टा, जूनियर विंग प्रिंसिपल पूजा ठाकुर, लता शर्मा, मोनिका, रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष संजीव बस्सी, उपाध्यक्ष रामबली, मीडिया प्रभारी जसविंद्र ठाकुर समेत अनेक लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App