प्रदेश विश्वविद्यालय में एसएफआई का प्रदर्शन

By: Dec 17th, 2017 12:01 am

शिमला— हिमाचल प्रदेश विवि में कुछ माह शांति रहने के बाद शनिवार को एक बार फिर से छात्र संगठन एसएफआई और पुलिस सुरक्षा कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की से परिसर का माहौल गरमा गया। परिसर में एसएफआई ने उग्र  धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद जब छात्र कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन विवि कुलसचिव को सौंपने के लिए गए तो सुरक्षा कर्मियों  ने कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों में   धक्का-मुक्की हुई। देखते  ही  देखते धक्का-मुक्की इतनी बढ़ गई  कि कुछ कार्यकर्ताओं के कपड़े तक फट गए। एसएफआई ने आरोप लगाया है कि पुलिस कर्मियों ने उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है और उनके कार्यकर्ताओं के कपड़े तक फाड़ डाले हैं। शनिवार को एसएफआई कार्यकर्ताआें ने पालमपुर के निजी कालेज द्वारा नियमों के बाहर जाकर छात्रों को प्रवेश देने के मामले पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कुलपति कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी भी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App