फाइव स्टार होटल में गरीबी हटाने पर मंथन

By: Dec 17th, 2017 12:06 am

परवाणू (सोलन)— परवाणू के टिंबर टे्रल में चल रहे हरियाणा सरकार के तीन दिवसीय चिंतन शिविर के दूसरे दिन वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी पहुंच गए। वह प्रथम सत्र में कार्यक्रम से अज्ञात कारणों से दूर रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से हरियाणा निवासी लेफ्टिनेंट कमांडर संध्या चौहान को आमंत्रित कर सम्मानित भी किया गया। विभिन्न सत्रों में चल रहे इस आपसी संवाद में हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, सभी 13 मंत्री, विभागों के अध्यक्ष, भारतीय प्रशासनिक सेवा व भारतीय पुलिस सेवा सहित प्रमुख विभागों का सरकारी जुमला टिंबर ट्रेल के मोक्ष व इत्यादि पंच सितारा होटलों में डेरा जमाए हैं। शिविर में प्रमुख रूप से हरियाणा में भाजपा के मिशन रिपीट के साथ-साथ वर्ष 2030 तक के दीर्घकालिक मेरे सपनों का हरियाणा का एजेंडा तय करना है। हालांकि शिविर से पूर्व कयास लगाए जा रहे थे कि चिंतन शिविर में पानी की आखिरी बूंद का इस्तेमाल, किसानोें की आय दोगुनी करने व मेकिंग हरियाणा सक्षम जैसे तीन बिंदुओं पर ही व्यापक मंथन होगा। किंतु  सूत्रों के अनुसार शिविर के दूसरे ही दिन भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति को और अधिक कारगर करने व अंत्योदय कार्यक्रम के तहत हरियाणा के ग्रामीण व पिछडे़ लोगों को योजनाओं का लाभ और प्रभावी तरीके से कैसे पहुंचाया जाए, इस पर भी चर्चा होने के समाचार हैं। कुछ वक्ताओं ने मेरे सपनों का हरियाणा विषय पर भी सुझाव दिए। सत्र को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संबोधित भी किया। शनिवार को हरियाणा शासन सुधार प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार के भी चिंतन शिविर में भाग लेने का समाचार है।

मीडिया को नो एंट्री

किसी भी मीडिया कर्मी को चिंतन शिविर में नहीं जाने दिया गया। अधिकारियों व नेताओं के मनोरंजन के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए तथा प्रातः अधिकांश लोगों ने योग सत्र में भी भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App