फिल्मी पर्दे पर दिखाई देगा सिरमौर का गबरू

By: Dec 11th, 2017 12:05 am

नाहन — प्रदेश के अग्रणी मीडिया समूह ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा तराशा गया एक ओर युवा चेहरा शीघ्र ही फिल्मी पर्दे पर नजर आएगा। हाल ही में मुंबई में संपन्न हुए आईवा मिस्टर इंडिया 2017 के सेकेंड रनरअप व बेस्ट स्माइल का खिताब जीतने वाले जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्र के संगड़ाह क्षेत्र के गांव चाढ़ना निवासी 18 वर्षीय मनीष चौहान ने फिल्मी पर्दे पर कदम रख लिया है। घरेलू हिंसा पर आधारित एक लघु फिल्म पर मनीष चौहान को रोल मिला है। इस लघु फिल्म में घरेलू हिंसा पर युवाओं के किरदार को दर्शाया गया है, जिसमें मनीष चौहान के साथ मिस इंडिया आईवा 2017 गुवाहाटी की कृतिका चौधरी मुख्य भूमिका में अपना रोल अदा कर रही है। घरेलू हिंसा पर आधारित इस लघु फिल्म की शूटिंग रविवार को पूरी हो चुकी है। मनीष चौहान को अब उम्मीद है कि उसे भविष्य में भी सीरियल व फिल्मों में मौका मिलेगा। मनीष चौहान ने ‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत में बताया कि सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल पोरस के लिए भी उसे शूटिंग के लिए चयनित किया गया है तथा अहमदाबाद में वह शूटिंग के लिए रवाना हो रहा है। गौर हो कि हाल ही में ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित मिस्टर हिमाचल 2017 के इवेंट में सिरमौर जिला के चाढ़ना निवासी मनीष चौहान सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। मनीष चौहान ने यमुनानगर में आयोजित मिस्टर आईवा इंडिया 2017 के लिए ऑडिशन दिया जहां से उसका चयन मिस्टर आईवा इंडिया 2017 के ग्रैंड फिनाले में हुआ। फाइनल में करीब 30 प्रतिभागियों की कड़ी टक्कर में सिरमौर जिला के इस 18 वर्षीय मासूम से चेहरे में दिखाई देने वाले मनीष चौहान ने जहां बेस्ट स्माइल का खिताब झटका, वहीं सेकेंड रनरअप रहे। मनीष चौहान अपनी इस उपलब्धि का श्रेय ‘दिव्य हिमाचल’ के मिस्टर हिमाचल के मंच को देते हैं। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा पर आधारित इस लघु फिल्म का निर्देशन मिस इंडिया यूनिवर्स 2016 दलजीत कौर कर रही हैं।  मनीष ने बताया कि वह फिल्मी पर्दे पर हिमाचल की चमक बिखेरने को बेताब हैं। मनीष चौहान ने बताया कि इस घरेलू हिंसा पर आधारित फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है तथा नए वर्ष के पहले सप्ताह तक यह फिल्म रिलीज होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App