बर्फ पिघला प्यास बुझा रहा केलांग

By: Dec 15th, 2017 12:05 am

केलांग – जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति में भारी बर्फबारी के बाद से यहां लोगों का जनजीवन जहां अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं यहां शून्य से नीचे चल रहे तापमान के चलते अब पानी भी नलों में जमने लगा है। पानी जमने से यहां लोगों को भारी दिक्कत पेश आ रही है। खासतौर पर कर्मचारियों को यहां पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। नलकों व प्राकृतिक स्रोतों में भी पानी सूख गया है। सुबह के समय पानी न मिलने से स्थानीय लोग बर्फ को पिघला कर पानी का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों को यहां पानी लाने के लिए अपने घरों से दूर जाना पड़ता है। जहां पर पानी भरने के लिए उन्हें घंटों लग जाते हैं। जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय केलांग में करीब डेढ़ फुट बर्फबारी हुई है। ऐसे में सुबह व शाम के समय ठंड अधिक होने पर पानी पूरी तरह से जम रहा है। जहां पर बर्फ को पिघला कर पानी का प्रयोग करना पड़ रहा है। साथ ही लोगों को यहां ताजी सब्जियां भी नहीं मिल पा रही हैं। हालांकि स्थानीय लोगों ने छह माह के लिए सर्दियों का कोटा पहले ही स्टोर कर रखा है, लेकिन कर्मचारियों के पास खास व्यवस्था न होने के चलते उन्हें काफी दिक्कत आ रही है।

इंटर वैली में थमे गाडि़यों के पहिए

भारी बर्फबारी के बाद जिला मुख्यालय में बस सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है। ऐसे में लोग केवल उन्हीं छोटे वाहनों में सफर कर रहे हैं, जो फोर वाई फोर गीयर वाले हैं। इसके अलावा छोटे वाहन भी रास्ते फिसलन भरे होने के चलते सड़कों पर नहीं दौड़ पा रहे हैं। बसों की आवाजाही ठप होने पर लोगों को भी काफी दिक्कत पेश आ रही है। यहां उपायुक्त लाहुल-स्पीति देवा सिंह नेगी ने भी लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में घरों से बाहर न निकलें और वाहन चलाने से भी गुरेज करें। उन्होंने कहा कि बर्पबारी के बीच किसी तरह का कोई अप्रिय घटना घटित न हो, ऐसे में वाहन चलाने से गुरेज करें। हालांकि दूसरी ओर लाहुल घाटी के मुकाबले में स्पीति घाटी में इस बार अभी करीब तीन से चार इंच तक ही बर्फबारी हुई है। ऐसे में यहां अभी तक वाहनों की आवाजाही जारी है और लोगों का जीवन भी लाहुल के मुकाबले काफी अधिक तक सामान्य है, लेकिन ठंड अधिक होने के चलते यहां के लोग भी दिनभर घरों में दुबके रहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App