बसंतपुर स्कूल में ‘कदर करी दी नखरे नी करीदे’

By: Dec 16th, 2017 12:05 am

मीलवां, ठाकुरद्वारा – सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसंतपुर में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन  स्कूल के प्रिंसीपल नरेंद्र गुलेरिया की अध्यक्षता में मनाया गया। इसमें बतौर मुख्यातिथि स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष पवन कुमार पम्मी ने शिरकत की। सर्वप्रथम मुख्यातिथि  ने  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की। इस मौके पर स्कूली छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर छात्रों ने हिंदी-पंजाबी गानों पर खूब धमाल मचाई। कार्यक्रम में छात्रों ने ‘कदर करी दी नखरे नी करीदे’ पंजाबी गाने पर पंडाल में बैठे सभी लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ को लेकर स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका के माध्यम से समाज को कड़ा संदेश दिया गया। इस दौरान प्रिंसीपल गुलेरिया  ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने बताया के बच्चों को वर्तमान में आधुनिक शिक्षा प्रणाली के तहत शिक्षा दी जा रही है। और कहा कि हमारे स्कूल में पढ़कर बच्चे आज कई उच्च पदों पर आसीन होकर जनसेवा कर रहे हैं।  साल भर शिक्षा और खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने अपनी ओर से स्कूल को 5100 रुपए की राशि भेंट की। इस अवसर पर बसंतपुर पंचायत की प्रधान आशु, उपप्रधान जोगिंद्र सिंह, पूर्व जिला परिषद देवराज, कुलदीप कालू व राजविंद्र आदि मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App