बालीवुड के मुरीद हैं राजेश हमाल

By: Dec 7th, 2017 12:04 am

नेपाली फिल्म सुपरस्टार ने सोलन में कही मन की बात

सोलन – नेपाली फिल्म जगत के महानायक राजेश हमाल भारतीय फिल्मों के मुरीद हैं। सोलन में उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि नेपाली फिल्मी जगत अभी संघर्ष के दौर से गुजर रहा है। हालांकि काफी अधिक बदलाव बीते तीन दशक में आया है, लेकिन अभी भी काफी कुछ करने को बाकी है। उन्होंने कहा कि  नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता की वजह से काफी अधिक दिक्कत आम लोगों को झेलनी पड़ रही है। अपने 28 वर्षों के करियर में उन्होंने करीब 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है। राजेश हमाल का कहना है कि उन्होंने समाजिक, राजनीतिक तथा ज्वलंत मुद्दों को लेकर फिल्में की है। उन्होंने कहा कि नेपाल में अब युवा पीढ़ी भी अभिनय के क्षेत्र में आने लगी है। नेपाली फिल्मी जगत का व्यवसाय लगातार बढ़ रहा है।  नेपाल में  दर्शकों के साथ कलाकारों का काफी गहरा संबंध रहता है। उन्होंने कहा कि फिल्मों में कामयाब होना कोई बड़ी बात नहीें है, लेकिन लंबे समय तक फिल्मी जगत में बने रहना सबसे बड़ी चुनौती है। भारतीय फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह भारतीय सिनेमा के सबसे सफल कलाकार हैं तथा अभी भी फिल्मी दुनिया में बने हुए हैं। वह अमिताभ बच्चन से काफी अधिक प्रभावित भी हैं। राजेश हमान ने कहा कि कई भारतीय विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला है। अब वह अभिनय को छोड़ कर प्रोडक्शन व निर्देशक के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नेपाली समुदाय के लोग हिमाचल प्रदेश में काफी अधिक संख्या में रहते हैं तथा प्रत्येक क्षेत्र में काम कर रहे हैं। यह सब भारत-नेपाल के अच्छे संबंधों की वजह से ही संभव हो पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App