बाहरा में नौकरियों की बहार

By: Dec 16th, 2017 12:05 am

सोलन – वाकनाघाट स्थित बाहरा विश्वविद्यालय छात्रों के लिए रोजगार की बहार लेकर आने वाला है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सतीश कुमार ने बताया कि विवि 21  से 23 दिसंबर तक मेगा रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है, जिसमें 2017 -2018 में उत्तीर्ण होने वाले छात्र हिस्सा ले सकेंगे। इस मेले में नामी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भाग लेकर छात्रों का चयन करेंगी। बाहरा विवि के प्लेसमेंट सेल की निदेशिका कात्यायनी शुक्ला ने बताया कि यह रोजगार मेला बीटेक, पॉलीटेक्नीक, एमबीए, एमसीए, बीफार्मा, बीबीए, बीसीए, बीकॉम, एमटीए, बीटीए, बीएससी, एमएससी, स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए रोजगार हासिल करने का एक सुनेहरा मौका है। इच्छुक छात्रों से आग्रह है कि वह अपने आप को बाहरा विवि की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करें। अधिक जानकारी के लिए वे विवि की वेबसाइट पर जा सकते हैं या 8894317628 पर कॉल कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया निःशुल्क है। निदेशिका कात्यायनी ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में सीवेंट, विप्रो, डैफोडिल सॉफ्टवेयर लिमिटेड, जेनपैक्ट, ऑप्टिमस इंफार्मेशन, क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया प्राइवेट लिमिटेड, टेलेपरफॉर्मन्स समेत अन्य कंपनियां भाग लेंगी। प्लेसमेंट ड्राइव में आवेदकों का चयन लिखित साक्षात्कार, गु्रप डिस्कशन, व्यक्तिगत साक्षात्कार व ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयनित छात्रों को जनवरी 2018 अथवा जुलाई 2018 तक कंपनी के कार्यालय में ज्वाइन करना अनिवार्य होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App