बिंगा गांव में अरबी की बंपर फसल

By: Dec 11th, 2017 12:05 am

 सरकाघाट — मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल के बिंगा गांव में अरबी की बंपर फसल होने से यहां के किसान काफी खुश हैं। बिंगा गांव के अरबी धर्मपुर में ही नहीं, बल्कि दूसरे जिलों में भी प्रसिद्ध है। यहां की अरबी की मांग अरबी को निकालने से पहले ही शुरू हो जाती है, क्योंकि यहां के किसानों द्वारा इसके लिए खाद का प्रयोग बिलकुल नहीं किया जाता है और किसानों द्वारा यहां पर जैविक खाद का ही इस्तेमाल किया जाता है। बिंगा गांव की अरबी बाकी जगह की अरबी से स्वादिष्ट होती है। पहले यहां पर लोग अपनी जरूरत के मुताबिक ही अरबी की बिजाई करते थे, लेकिन बंदरों के आतंक से लोगों ने अपनी परंपरागत खेती से तौबा कर लेने के बाद नकदी फसल अरबी, हल्दी व अदरक की ओर रुझान कर लिया, जिससे एक तो किसानों की आमदनी में इजाफा हुआ और दूसरा बंदरों के आतंक से भी छुटकारा मिला है। बिंगा की अरबी की इतनी मांग है कि कई लोगों ने तो फसल निकलने से पहले ही बुकिंग करवा रखी है, क्योंकि लोग यहां अरबी का इस्तेमाल शादी व अन्य कार्यक्रमों में दम व मधरा  बनाने के लिए करते हैं। किसान आशा राम, ओम प्रकाश, मेहर सिंह, मोहन लाल, पूरब देवी, लीला देवी, भीम सिंह, सोमा देवी, मीना देवी, नत्था सिंह, परम देव, विद्यासागर, केशव राम, कला देवी, सरला देवी, राजेश कुमार, भीम सिंह, सोमा देवी आदि ने बताया की लोग आजकल 40 रुपए किलो के हिसाब से बेच रहे हैं और उनकी अरबी की भारी मांग के चलते कई किसान तो आकल बेचने से भी इनकार कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें बिजाई के समय ज्यादा दाम मिलता है। क्योंकि यहां की अरबी की मांग बिजाई के समय अधिक बढ़ जाने से कई किसान अभी बेचने से गुरेज कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App