बिजली कट से 50 हजार परेशान

By: Dec 16th, 2017 12:05 am

सोलन – उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या की अपेक्षा सपरून स्थित मुख्य पावर सब-स्टेशन अब पर्याप्त बिजली आपूर्ति करने में सक्षम नहीं रहा। 50 एमवीए के इस सब-स्टेशन में बिजली की खपत करीब 55 एमवीए तक पहुंच गई है। खपत बढ़ने की वजह से सोलन व सिरमौर जिला के करीब 50 हजार उपभोक्ताओं को बिजली कट का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बिजली बोर्ड ने इस सब-स्टेशन की क्षमता 70 एमवीए तक किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया है, लेकिन इस कार्य को पूरा करने में अभी कई माह का समय लग सकता है। जानकारी के अनुसार प्रत्येक सर्दियों के दिन शुरू होते ही बिजली कट लगने शुरू हो जाते हैं। यह समस्या सोलन व सिरमौर में बीते कई वर्षों से है। सपरून स्थित मुख्य पावर सब-स्टेशन से सोलन शहर, रबौण, आंजी, बड़ोग, ओच्छघाट, कंडाघाट, गढ़खल, ओच्छघाट को बिजली की आपूर्ति की जाती है। इसी प्रकार सिरमौर जिला के नारग, पच्छाद व आसपास के क्षेत्रों को भी इसी सब-स्टेशन से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। बीते लंबे अरसे से सपरून स्थित मुख्य सब-स्टेशन की क्षमता बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया है। वहीं दूसरी तरफ सपरूप स्थित सब-स्टेशन पर बिजली की आपूर्ति पूरी किए जाने का भार लगातार बढ़ता जा रहा है। 50 एमवीए की क्षमता वाले इस सब-स्टेशन से बिजली बोर्ड 55 एमवीए की खपत को पूरी करने का प्रयास कर रहा है। यही वजह है कि पांच एमवी की कमी को पूरा करने के लिए बोर्ड द्वारा सोलन व सिरमौर जिला में नियमित बिजली कट लगाने पड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिजली कट का यह सिलसिला फरवरी 2018 तक जारी रह सकता है। सर्दियों के दिनों में बिजली की खपत बड़ जाती है। विशेष रूप से सुबह आठ से दस बजे तक खपत क्षमता से कहीं अधिक चली जाती है जिसके कारण इस दौरान बिजली कट लग रहा है। आने वाले दिनों में भी यदि सपरून मुख्य पावर सब-स्टेशन की क्षमता नहीं बढ़ाई गई ,तो बिजली कट का समय वर्तमान की अपेक्षा काफी अधिक बढ़ सकता है। बिजली बोर्ड के अधिक्षण अभियंता एसके. सेन का कहना है कि खपत बढ़ने की वजह से बोर्ड को बिजली कट लगाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीस एमवीए का अतिरिक्त सब-स्टेशन स्थापित किए जाने की योजना है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे स्वीकृति मिल जाएगी। बीते दो दिनों से सपरूप स्थित मुख्य सब-स्टेशन की रिपेयरिंग का काम चल रहा है। इसी के चलते बिजली बोर्ड द्वारा दिन में तीन से चार घंटे के कट लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को भी देर शाम कई घंटे तक बिजली गुल रही। बाजार में घूमने के लिए आए लोग अंधेरे में धक्के खाते हुए घर पहुंचे। रात्रि आठ बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App