बिलासपुर में 14 को भाजपा की मंत्रणा

By: Dec 11th, 2017 12:01 am

बिलासपुर— विधानसभा चुनाव रिजल्ट से ठीक पहले बिलासपुर में भाजपा का सियासी मंच सजेगा, जिसमें सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ-साथ शीर्ष नेतृत्व शिरकत करेगा। इस महत्त्वपूर्ण मीटिंग के आयोजन को लेकर शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। मीटिंग में भाजपा प्रत्याशियों से चुनावी फीडबैक के अलावा पार्टी के मिशन फिफ्टी प्लस को लेकर गहन चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक 14 दिसंबर को बिलासपुर शहर में टूरिज्म के होटल लेक व्यू कैफे में सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इस अहम बैठक में भाजपा से सीएम पद के प्रत्याशी प्रेम कुमार धूमल के साथ ही प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती और अन्य वरिष्ठ नेताओं के शामिल रहने की सूचना है। इस मीटिंग के आयोजन को लेकर भी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रत्याशियों के साथ विधानसभा चुनाव की पूरी फीडबैक लेंगे तो वहीं जीत के अंतर को लेकर भी गहनता से मंत्रणा होगी। यही नहीं, भाजपा नेता अपने तय लक्ष्य को लेकर भी प्रत्याशियों के साथ चर्चा करेंगे। उधर, इस संदर्भ में बात करने पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बताया कि बिलासपुर के होटल लेकव्यू में 14 दिसंबर को प्रदेशस्तरीय मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़े प्रत्याशी भाग लेंगे और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शिरकत करेंगे।

एंटी वर्किंग पर गरमाएगा माहौल

मीटिंग में चुनाव के दौरान अपनों द्वारा की गई एंटी वर्किंग को लेकर भी माहौल गरमा सकता है। क्योंकि प्रदेश के कई हलकों में इस प्रकार की गतिविधियां वोटिंग के बाद उजागर हुई हैं और अब तक कई जगह भितरघात पर कार्रवाई भी हुई थी, लेकिन बाद में इसे निरस्त किया गया था। इस मीटिंग में भितरघात पर चर्चा हो सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App