बैंकाक जाना है तो आएं चंडीगढ़

By: Dec 12th, 2017 12:02 am

एयर इंडिया ने शुरू की सेवा, यात्रियों को नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली

चंडीगढ़— देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने सोमवार को अपनी चंडीगढ़-बैंकाक सीधी उड़ान शुरू की, जो हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी तथा इसका एक तरफ का किराया 17000 (कर अतिरिक्त) रुपए तय किया गया है। चंडीगढ़ से बैंकाक के लिए उड़ान शुरू होने के मौके पर यहां हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक एसएस ओबराय, कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) पंकज और चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी निदेशक सुनील दत्त ने कहा कि चंडीगढ़ से एयर इंडिया की यह दूसरी तथा कुल मिलाकर तीसरी अंतरराष्ट्रीय उड़ान है। इससे पहले एयर इंडिया शारजाह तथा इंडिगो दुबई के लिए सितंबर, 2016 में अपनी उड़ानें शुरू कर चुका है। श्री ओबराय ने बताया कि एयर इंडिया चंडीगढ़-बैंकाक के लिए अपने नए विमान ए-320 का इस्तेमाल करेगा, जिसमें बिजनेस श्रेणी की 12 और इकॉनोमी श्रेणी की 150 सीटें हैं। बैंकाक के लिए उड़ान शुरू होने से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड तथा केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ के निवासियों को फायदा होगा और अब उन्हें दिल्ली जाने के बजाय चंडीगढ़ से बैंकाक के लिए सीधी उड़ान की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ के लिए एयर इंडिया की उड़ान अपराह्न दो बजे रवाना होकर बैंकाक में स्थानीय समयानुसार रात्रि 8ः15 बजे पहुंचेगी तथा वहां से सुबह 5ः40 बजे रवाना होकर 9ः20 बजे यहां पहुंचेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App