बैंड-बाजे से लेफ्टिनेंट राहुल राणा का स्वागत

By: Dec 11th, 2017 12:08 am

दौलतपुर चौक — नगर पंचायत दौलतपुर चौक के जोह गांव के राहुल राणा इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनकर रविवार सुबह जैसे घर पहुंचे तो उसके परिजनों एवं गांववासियों ने उन्हेें पलको पर बिठा लिया। फूलमालाएं एवं हार डाल कर उसका बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया। अपने कुलदेवताओं को नमन के पश्चात धाम का आयोजन किया गया। राहुल के पिता सूबेदार रविंद्र राणा एवं माता अनिता देवी बेटे की सफलता पर फूला नहीं समा रही थी, तो बहन असिस्टेंट प्रो. प्रिया राणा का भी खुशी का ठिकाना नहीं था। सूबेदार रविंद्र राणा ने बताया कि बेटे राहुल ने आर्मी में अफसर बनकर उनके सपनों को साकार किया है साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। गांव के उपप्रधान सूबेदार साधु सिंह ने बताया कि राहुल ने आर्मी में आफिसर बनकर पूरे गांव का सिर ऊंचा कर दिया है और ग्राम पंचायत उसे विशेष रूप से सम्मानित करेंगी। जोह गांव के विनोद पंडित ने कहा कि राहुल युवाओं के लिए एक संदेश बनकर उभरे हैं और जो युवक मेहनत छोड़कर नशे के दलदल में फंस गए हैं, उन्हें भटके रास्ते को छोड़कर राहुल से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं आगे बढ़ना चाहिए। विदित रहे कि शनिवार को राहुल राणा ने आईएमए देहरादून में पासिंग आउट में हिस्सा लिया और रविवार सुबह अपने गांव जोह वेह गांव में पहुंचे, जहां उनका गांववासियों ने भव्य स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App