भय की राजनीति खत्म करने के लिए राहुल गांधी की जरूरत

By: Dec 17th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली— पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के मौके पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। उन्होंने सोनिया गांधी के साथ अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के साथ मिलकर मैंने 19 साल तक काम किया। दस साल तक सरकार के दौरान उनके सहयोग से देश के गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने में हमने लगातार काम किया और लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। इस दौरान देश की विकास दर सबसे ज्यादा रही, 140 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया। दस साल के कार्यकाल के दौरान मनरेगा, आरटीआई जैसे कई बड़े सामामजिक सरोकार से जुड़े कदम सोनिया जी के मार्गदर्शन में लिए गए। हम सोनिया जी को सैल्यूट करते हैं। राहुल जी कांग्रेस के भीतर नई आस्था, भरोसा लेकर आते हैं। उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष पद को संभाला है। भय की राजनीति को खत्म करने के लिए राहुल गांधी की जरूरत है। हमें अभी लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकालना है। मुझे पूरा भरोसा है कि राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस नई उंचाइयों पर पहुंच जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App