भरमौर में मौसम ने बदली करवट धूप खिली , 20 तक साफ रहेगा मौसम

By: Dec 16th, 2017 12:05 am

भरमौर – जनजातीय क्षेत्र भरमौर में तीन दिनों तक बेरहम बने मौसम ने आखिरकार शुक्त्रवार को करवट बदल ली और यहां पर दिन भर हल्की धूप खिली रही। जिसके चलते बारिश-बर्फबारी के दौर से भी लोगों ने राहत की सांस ली है। किसान-बागवान भी अब अपने-अपने कार्य में जुट गए है।  हालांकि शुक्रवार को दिन के समय बादल भी यहां आसमान में मंडराते रहे, लेकिन शाम तक मौसम यहां पूरी तरह से साफ हो गया। बहरहाल अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत 20 दिसंबर तक मौसम से जनता को राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बारिश और बर्फबारी का दौर रहा है। जिस कारण यहां पर जनजीवन भी बुरी तरह से प्रभावित हो गया था। गुरूवार को दिन के समय यहां पर मौसम खुला था, लेकिन देर शाम को पुन यहां पर पहाडों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बूंदाबादी शुरू हो गई थी। जिसके चलते लोगों को भी आगामी दिनों में राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही थी। इस बीच शुक्त्रवार सुबह से ही क्षेत्र में मौसम खुशगवार था। नतीजतन पूरा दिन यहां पर हल्की धूप खिली रही, लेकिन इस बीच ठंडी हवाओं के झोंकों ने ठंड का एहसास भी जरूर करवाया। बहरहाल मौसम खुलने के साथ ही यहां सूखी ठंड से भी लोगों को राहत मिली है। वहीं किसान-बागबान भी अपने-अपने कार्यो को निपटाने में जुट गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App