भरोली जदीद स्कूल में नागिन डांस

By: Dec 9th, 2017 12:05 am

गरली  – निकटवर्ती ग्राम पंचायत भरोली जदीद स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  पाठशाला में  शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह  प्रधानाचार्य  विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में भरोली-जदीद के वरिष्ठ  समाजसेवी ब्रह्म दत्त शर्मा ने बतौर  मुख्यातिथि शिरकत की तथा प्रधानाचार्य जीएसएसएस रक्कड़ कुलदीप भारद्वाज और राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान बलाहर के प्रचार्य डा. गणेश  शंकर विद्यार्थी विशेष तौर पर उपस्थित रहे । डा. विद्यार्थी ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा व नशों से दूर रहने बारे कहा। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और प्रत्येक विद्यार्थी को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय कुमार चौधरी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम में नाटी, गिद्दा व नागिन डांस झमाकड़ा, कविता पाठ तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम पेशकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया । इसके बाद  मुख्यातिथि व प्रधानाचार्य ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया । इस मौके पर एसएमसी के प्रधान राजीव कुमार, हंसराज, एसएमसी सदस्य, होशियार, नरेंद्र सिंह, मनमोहन शर्मा, छंगन राम, राकेश कुमार, रामकिशन, समस्त स्कूल स्टाफ  मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App