भानु में नवाजे जांबाज निशानेबाज

By: Dec 8th, 2017 12:02 am

आईटीबीपी की शूटिंग प्रतियोगिता समारोह में राज्यपाल ने की शिरकत

पंचकूला— हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा है कि हम जहां कहीं भी रह रहे हैं और वहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन हम उस जगह पर सुरक्षित नहीं हैं तो यह सभी सुविधाएं अर्थहीन हो जाती हैं क्योंकि जीवन की सुरक्षा ही महत्वपूर्ण है और इसी पर सभी आनंद निर्भर करते हैं। राज्यपाल  प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू में आयोजित 18वीं अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा चाहे प्रत्येक व्यक्ति की हो या जीव-जंतुओं की, बहुत ही जरूरी है। हम कहीं पर भी सभी सुविधाओं के साथ क्यों न रह रहे हों। जब तक हमारी सुरक्षा पूर्णतः नहीं होगी तो हमारा जीवन सुखमय नहीं हो सकता।  उन्होंने कहा कि दो से सात दिसंबर तक शूटिंग प्रतियोगिता करवाई गई और खुशी की बात है कि देश भर से विभिन्न राज्यों के इस शूटिंग प्रतियोगिता में 34 टीमों ने भाग लिया जिसमें 16 महिला प्रतियोगियों सहित 848 प्रतिभागी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भानू प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र जिला पंचकूला में आता है और पंचकूला हरियाणा में आता है तथा वे स्वयं हरियाणा के राज्यपाल हैं इसलिए उन्होंने सभी प्रतिभागियों का दिल की गहराइयों से अभिनंदन एवं आभार प्रकट किया। उन्होंने आटीबीपी बल की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह बल कम से कम तापमान के होते हुए भी अपने कर्तव्य का निर्वहन सीमाओं के लिए करते हैं। इसके साथ.साथ 18 हजार 750 फुट की ऊचाइंयों पर भी यह बल अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए अपना दायित्व निभाते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार यह बल 3488 किलोमीटर की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात हैं, जहां पर ऑक्सीजन की भी कमी है। ऐसी कठिन परिस्थितियों में भी यह बल अपने दायित्व को निभाने मे पूर्णतः सक्षम है। उन्होंने कहा कि यह बल देश की आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा करने में पूर्णतरू सक्षम है और इन्हीं के कारण हम स्वतंत्र रूप से खुली हवा में सांस ले रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App