भुखमरी को देखें या व्यापारिक सुगमता

By: Dec 11th, 2017 12:05 am

उज्ज्वल शर्मा, केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला

व्यापारिक सुगमता के मामले में भारत की तस्वीर भले ही कुछ बदली हो, भुखमरी तथा खाद्य सुरक्षा के मामले में अब भी तस्वीर वैसी ही है, बल्कि साल-दर-साल स्थिति और भी दयनीय होती जा रही है। व्यापारिक सुगमता के मामले में बेशक भारत ने एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है और 30 पायदान ऊपर चढ़कर 193 देशों की सूची में 100 वें स्थान पर पहुंच गया है, लेकिन वर्ल्ड हंगर इंडेक्स रिपोर्ट में भारत का 100वां स्थान हो गया है, जो विगत वर्ष की तुलना में तीन पायदान नीचे है। इसका सीधा सा मतलब है कि भुखमरी के स्तर पर निपटने के लिए फिलहाल बहुत कुछ किया जाना शेष है। हैरानी यह कि इस संदर्भ में भारत की स्थिति नेपाल, बांग्लादेश तथा चीन से भी बदतर है। दक्षिण एशिया में भारत की स्थिति सिर्फ पाकिस्तान और अफगानिस्तान से अच्छी है। आजादी के 70 साल बाद भी भारत आज भुखमरी-कुपोषण से आजाद नहीं हो पाया। अब भारत को समग्र रूप से विकासशील होने की जरूरत है। सरकार जितना कार्य आज व्यापारिक सुगमता सुधार, कर सुधार, जीएसटी, पुराने कानूनों में बदलाव, एफडीआई जैसे क्षेत्रों में कर रही है, वही गंभीरता अब देश के हर नागरिक को पोषक भोजन मुहैया करवाने के लिए दिखानी होगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App