मतगणना के दिन यह रहेगा ट्रैफिक प्लान

By: Dec 17th, 2017 12:10 am

बीबीएन, नालागढ़— 18 दिसंबर को होने वाली विस चुनावों की मतगणना को लेकर नालागढ़ में पुलिस ने शहर में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पर बिलकुल रोक लगा दी है। नालागढ़ पुलिस ने इसके लिए सोमवार की मतगणना को लेकर ट्रेफिक नीति तैयार की है, ताकि उस दिन न तो आम जनता परेशान हो और न ही किसी को माहौल खराब करने का मौका मिल सके। डीएसपी नालागढ़ अनिल वर्मा ने वाकायदा प्रेस नोट जारी कर आम जनता व वाहन मालिकों को शहर के बाहर बनाए गए पार्किंग स्थलों के बारे जानकारी दी और कहा कि सोमवार को मतगणना को लेकर पुलिस ऐसे प्रबंध कर रही है। एनएच-21, पर बद्दी-बरोटीवाला की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए न्यू नालागढ़ कालोनी में पार्किंग व्यवस्था की गई है, जबकि एनएच-21ए पर ही जोघों, स्वारघाट, पजैंहरा, बघेरी आदि क्षेत्रों की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए नालागढ़ के शीतला माता मंदिर के पास स्थित लड़कों के नए सरकारी स्कूल में पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसी स्कूल में रामशहर, मित्तिया व गोयला पन्नर के मार्गों से आने वाले वाहनों के लिए भी पार्किंग व्यवस्था की गई है। जबकि रोपड़ रोड़ के ढेरोवाल, मंझौली व भरतगढ़ रोड़ के ढाणा, दभोटा आदि कस्बों व गावोंं की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए चौकीवाला से प्रवेश कर न्यू नालागढ़ में पार्किंग व्यवस्था की गई है। प्लान के तहत अपने अपने वाहनों को निर्धारित किए गए पार्किंग स्थलों में ही पार्क करें, ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App