मां पछला का भव्य स्वागत

By: Dec 10th, 2017 12:05 am

आनी— आनी क्षेत्र की आराध्य देवी माता पछला देहुरी दुर्गा का भव्य मंदिर जाबन क्षेत्र के मध्य गांव देहुरी में विराजमान है, जहां पर प्राचीन देवालय, कोठी आदि धार्मिक संग्रहालय भंडार आदि देव संस्कृति की पहचान है।  जाबन क्षेत्र के गांव गुरवा के समाजसेवी एवं शिक्षक कृष्ण ठाकुर के निवास पर सैकड़ों देवलुओं के साथ देवी माता पहुंची, जहां पर जाबन क्षेत्र की जनता की ओर से देवी माता पछला का भव्य स्वागत किया गया। सैकड़ों लोग, जिसमें ग्राम पंचायत आनी, नम्होंग, जाबन के गांव कश्टा, थवोली, देहुरी, अमरबाग, कंडागई, वारवी, धार, शरणधार, शाई, ओलवा, अरथा, मातल सहित हर गांव के लोग शामिल हुए। देवी माता दुर्गा पछला के कारदार लीलाचंद ठाकुर, पुजारी दौलतराम, जयचंद, चौकीदार शेरसिंह आदि ने बताया कि देवी माता पछला के सानिध्य में दो दिवसीय दौरा पूरा किया गया, जिसमें सैकड़ों माता के भगतों ने दर्शन किए। अपने परिवार, समाज व देश के लिए सुख-समृद्धि का आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App