मिजोरम के पर्यटकों की गाड़ी लुढ़की, 14 घायल

By: Dec 31st, 2017 12:20 am

बिलासपुर— बरमाणा के घाघस-बैरी रोड पर एक टैम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क से 20 फीट नीचे  में गिर गई। टै्रवलर में सवार 14 पर्यटकों  सवारियों को मामूली चोटें आई हैं।   जानकारी के अनुसार घाघस से लगभग एक किलोमीटर आगे बैरी रोड के पास ट्रैलवर ओवरटेक करते हुए यह हादसा हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टैम्पो ट्रैवलर (पीबी01बी-4564) मनाली से टूरिस्टों को लेकर चंडीगढ़ जा रही थी। इसमें मिजोरम के लोग सवार थे, जो कि मनाली घूमने के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही गाड़ी घागस के समीप एक होटल के पास पहुंची तो तेज रफ्तार होने के कारण ड्राइवर ने  नियंत्रण खो दिया और टैम्पो  ट्रैवलर सड़क से करीब 20 फुट नीचे लुढ़क गई। गनीमत यह रही यह टैंपो ट्रैवलर वहां पर निर्माणाधीन एक घर के पिल्लरों से जा अटकी, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि यदि टैम्पो ट्रैवलर पिल्लरों से न अटकती तो करीब 300 फुट नीचे नाले में जाकर गिर जाती। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदार मौके की और दौड़े तथा इस बारे में पुलिस थाना बरमाणा और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा स्थानीय दुकानदारों व लोगों के माध्यम से लोगों को बाहर निकाला तथा   क्षेत्रीय अस्पताल भेजा। क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना हो जाने के बाद टैंपो ट्रैवलर का चालक प्रमिंद्र बड़ी दुर्घटना की आशंका के चलते मौके से भाग गया लेकिन बाद में जब उसने देखा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं तो वह वापस घटनास्थल पर पहुंच गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App