मोगी नंद में प्रदूषण नियमों की उड़ रही धज्जियां

By: Dec 10th, 2017 12:05 am

कालाअंब — औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगी नंद में प्रदूषण नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। जानकारी के मुताबिक  मोगी नंद में ब्लू स्टार उद्योग के समीप एनएच-सात पर कभी ढाबा मालिकों द्वारा अपने ढाबों की जूठन फेंकी जाती है तो कभी उद्योगपतियों द्वारा अपने उद्योगों के थर्माकोल को जलाया जाता है, जिसकी वजह से एनएच-सात पर गंदगी का आलम बना रहता है। अभी हाल ही में इस स्थान पर थर्माकोल को जलाने की वजह से राख के दो बड़े-बड़े ढेर लगे हुए थे, परंतु प्रदूषण विभाग द्वारा जब इसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई तो यह राख आनन-फानन में साथ लगती वन विभाग की जमीन में फेंकी, जिसकी वजह से लोगों को इस गंदगी से निजात नहीं मिल पा रही है। यही नहीं लोगों द्वारा इस सुनसान जगह पर अपने घरों से निकलने वाले कूड़े को भी फेंक दिया जाता है, जिसकी वजह से एनएच-सात पर गंदगी का आलम बना रहता है। गौर हो कि इस स्थान पर ढाबों का बासी खाना फेंके जाने के मुद्दे को ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद पंचायत प्रधान ने ढाबा मालिकों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई अमल में लाई थी, जिसके बाद से ढाबे मालिक इस स्थान पर बासी खाना फेंकने से कतराते हैं, परंतु फिर भी कई बार रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए ढाबा मालिक इस स्थान पर बासी खाना फेंकने में कामयाब हो ही जाते हैं। उधर, इस संबंध में जब कालाअंब पंचायत प्रधान राजेश चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एनएच-सात के किनारे बासी खाना व थर्माकोल जलाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App