मोबाइल-टीवी-हीटर महंगे

By: Dec 16th, 2017 12:05 am

जनता की जेब पर बढ़ा भार, मोदी सरकार ने कई चीजों पर दोगुनी की कस्टम ड्यूटी

नई दिल्ली— उत्तर भारत में सर्दीली हवाओं से ठंडक बढ़ने के बीच वाटर हीटर समेत विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं और मोबाइन फोन पर सीमा शुल्क बढ़ा दिया गया है, ताकि इन वस्तुओं के घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहित किया जा सके। जिन वस्तुओं पर सीमा शुल्क बढ़ा है, उनमें वाटर हीटर के अलावा टेलीविजन, मोबाइल फोन और प्रोजेक्टर भी शामिल हैं। मंत्रालय के राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वाटर हीटर पर सीमा शुल्क को दोगुना कर 20 फीसदी कर दिया गया है। हेयर ड्रेसिंग से जुड़े इलेक्ट्रिक उत्पाद पर भी अब इसी दर में सीमा शुल्क देय होगा। मॉनीटर और प्रोजेक्टर पर भी सीमा शुल्क दोगुना होकर 20 फीसदी कर दिया गया है। मोबाइल फोन और पुश बटन वाले टेलीफोन पर सीमा शुल्क को शून्य से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया गया है, जबकि टेलीविजन पर यह अब दस फीसदी की जगह 15 फीसदी देय होगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक फिलामेंट और डिस्चार्ज लैंप जैसे अन्य उत्पादों पर भी सीमा शुल्क बढ़ाया गया है। सरकार ने ये फैसले मेक इन इंडिया के तहत इन वस्तुओं के घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए लिया है, ताकि देश में इन उत्पादों के उद्योगों का विस्तार हो। उल्लेखनीय है कि मेक इन इंडिया नरेंद्र मोदी सरकार की महत्त्वाकांक्षी परियोजना है और सरकार इसके तहत घरेलू विनिर्माण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

सोना 155 सस्ता

नई दिल्ली— डालर की तुलना में रुपए में आई मजबूती से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 155 रुपए फिसलकर 29510 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 480 रुपए लुढ़ककर 37800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। वैश्विक स्तर पर सोने में तेजी रही। सोना हाजिर 2.85 डालर की बढ़त में 1256.15 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App