रंगिया रेलवे कोरिडोर का रास्ता साफ

By: Dec 9th, 2017 12:02 am

उपायुक्त अंबाला बोलीं, नन्हेड़ा में लोगों के अवैध कब्जे हटाए

अंबाला— उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि नन्हेडा रंगिया मंडी क्षेत्र में रेलवे कोरिडोर के लिए चिन्हित भूमि पर लोगों द्वारा कई वर्षों से किए गए नजायज कब्जे को शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कब्जा हटाने के लिए इस स्थान पर बैठे लोगों ने मामूली विरोध अवश्य किया है,  लेकिन प्रशासन की सूझबूझ से बिना किसी बल प्रयोग के यह कब्जे शांतिपूर्ण तरीके से हटाने में सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि रेलवे कोरिडोर एक राष्ट्रीय हित की परियोजना है और इस परियोजना के लिए चिन्हित भूमि पर कुछ लोगों ने कई वर्षों से नजायज कब्जा किया हुआ था। उन्होंने कहा कि नजायज कब्जा हटाने के लिए एसडीएम अंबाला छावनी सुभाष चंद्र सिहाग को नोडल अधिकारी बनाया गया था और इसके लिए चार ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए थे। उन्होंने बताया कि यह मामला काफी लंबे समय से लंबित था और इस परियोजना को पूरा करने में दिक्कत पेश आ रही थी। एसडीएम सुभाष चंद्र सिहाग ने बताया कि कब्जा हटाने के लिए लगभग 350 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे। इसके अलावा कब्जा हटाने के लिए जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर-ट्रालियां, नगर निगम के कर्मी भी तैनात किए गए थे। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर 70 मीटर चौड़ाई और 900 मीटर लंबे क्षेत्र में सरकारी भूमि है। इसमें से 70 मीटर चौड़ाई और 600 मीटर लंबाई के क्षेत्र में कुछ लोगों ने मकान बनाकर तथा सब्जी व अन्य फसलें उगाकर नजायज कब्जा किया हुआ था। उन्होंने कहा कि आज यह नजायज कब्जा हटवा दिया गया है और अब रेलवे कोरिडोर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस कार्रवाई में निगम आयुक्त सत्येंद्र दुहन, संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कौशिक, तहसीलदार राजेश पुनिया सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App