राजमहल के 14 कमरे स्वाह

By: Dec 31st, 2017 12:10 am

मशोबरा में मोमबत्ती से सुलगी चिंगारी ने ढहाया कहर

शिमला— शिमला के समीप मशोबरा में राजमहल के क्वार्टरों में आग लग गई। आग से यहां 14 कमरे जलकर राख हो गए। हालांकि दमकल कर्मियों ने समय रहते आग को काबू कर साथ में लगते राजमहल को चलने से बचा दिया। शिमला में मशोबरा के समीप तलाई में फरीदकोर्ट हाउस के  क्वार्टरों में देर रात को आग लग गई। तलाई में यह महल फरीदकोट रियासत के आखिरी राजा हरिंदर सिंह बराड़ का है। यहां करीब 250 बीघा में राज परिवार का यह संपति फैली हुई है। यहां महल के साथ सरवेंट क्वाटर बने हुए हैं। बताया जा रहा है देर रात को यहां क्वार्टर में आग लग गई और इसके बाद इसने पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। लकड़ी के इस भवन में 14 कमरों के अलावा चार शेड थे , जो आग से जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि यहां रह रहे चौकीदार निकाराम ने रात को कैंडल जलाई थी जो कि फर्श पर गिर गई। इस आग ने पूरे फर्श को एक दम चपेट में ले लिया और इसके बाद सभी कमरों तक आग फैल गई। इसकी सूचना तत्काल फायर कंट्रोल रुम को दी गई और इसके लिए  मौके के लिए  मालरोड से तीन फायर टेंडर और एक फायर टेंडर छोटा शिमला से मौके के लिए रवाना किया गया। दमकल कर्मियो ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम किया और करीब अढाई घंटे में इस पर काबू पा लिया। इस आग से यहां रह रहे चौकीदार व सुपरवाइजर का घरेलू सामान व खाद्य सामग्री जल गई। आग से करीब 5 लाख का नुकसान आंका गया है7 दमकल वाहनों ने महाराजा का पटियाला हाउस और साथ में बने एक मंदिर को बचा दिया। बचाई गई संपत्ति की कीमत करोडों में आंकी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App