रायपुररानी-माजरी चौक पर बने शेल्टर

By: Dec 10th, 2017 12:02 am

पंचकूला— इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के कालका विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने मौजूदा भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि रायपुररानी से माजरी चौक तक के करीब 30 किमी तक के सफर में रायपुररानी-बरवाला के बस अड्डे छोड़कर एक भी क्यू शैल्टर नहीं है, जिसके चलते रोजाना यात्रियों को बसों का इंतजार खुले आसमान के नीचे करना पड़ता है। ऐसे में जब सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है, तो फिर उसे ऐसी बड़ी बदहाली छिपाने की आदत क्यों पड़ी है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि रायपुररानी-बरवाला में भी सालों के इंतजार के बाद बस अड्डे मिले, लेकिन उनमें सुविधाएं नहीं हैं और उसके अलावा पंचकूला जाने के लिए करीब 30 किमी का सफर है, जिसमें एक भी क्यू शैल्टर नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले रामगढ़, मटावाली सहित काफी गांवों के बस क्यू शैल्टर जर्जर होने पर गिरा दिए थे, लेकिन चार-पांच वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन आज तक शैल्टर नहीं बने हैं। मोरनी में भी बसों की भारी कमी है और पिंजौर-कालका में भी बसों की कमी के चलते रोजाना छात्रों को परेशानी होती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App