रितिक को गूगल का सलाम

By: Dec 7th, 2017 12:03 am

30 हजार का दिया कैश प्राइज, शीघ्र मिलेगा प्रशंसा पत्र

घुमारवीं— इंटरनेट पर कम्प्यूटर गेम्ज खेलने वालों तथा उनके मनोरंजन के हिसाब से नए इफेक्ट डालकर उन्हें अधिक मनोरंजक करने के लिए अमरिकन कंपनी गूगल सर्च इंजन ने घुमारवीं की गाहर पंचायत के स्वारा गांव के रितिक पटियाल को सम्मानित किया है। दसवीं कक्षा के 15 वर्षीय छात्र रितिक पटियाल को गूगल ने उनकी रचनात्मक व सृजनशील दिमाग की उत्कृष्टता के लिए 30 हजार रुपए का कैश प्राइज देकर नवाजा है। गूगल की ओर से  रितिक को शीघ्र ही प्रशंसा पत्र भी मिल जाएगा। रितिक पटियाल ने कम्प्यूटर गेम्ज में खेलने वालों की रुचि के हिसाब से फेरबदल करके उन्हें अधिक मनोरंजक बनाया है। कम्प्यूटर गेम्ज के लिए डाले गए स्पेशल इफेक्ट पर रितिक को पूरी दुनियां भर के करीब 41 लाख लोग वियू कर कमेंट कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक रितिक पटियाल पौत्र कामरेड शमशेर सिंह ने 15 साल की छोटी से उम्र में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। रितिक ने इंटरनेट पर आधारित जीटीए-5 के साथ अन्य दर्जनों गेम्ज में स्पेशल इफेक्ट डाले थे। रितिक ने इंटरनेट पर उपलब्ध कम्प्यूटर गेम्ज खेलने वालों तथा उनके मनोरंजन के हिसाब से नए इफैक्ट डाले थे। 41 लाख लोगों ने पसंद करके इस पर कमेंट दिए हैं। रितिक के पिता डा. सुरजीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा दूसरी कक्षा से ही कम्प्यूटर गेम्ज में शौक रखता है। रितिक की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। क्षेत्र के अर्णव, सोनू, पूर्णिम, भारती, मोनू, चन्नी, नेहा, मंगल, ज्योति, कृतिका, सूरज, बलवंत पटियाल, कमल नयन, रामपाल, नीना कुमारी, सरोज, रीता, जोरावर सिंह, अवतार सिंह, कुलतार सिंह, कर्ण सिंह, राजेश मेहता, जितेंद्र, राकेश, विजय व दिनेश आदि ने रितिक को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App