रैहन में बिल जमा करवाने पर बिफरे

By: Dec 16th, 2017 12:05 am

राजा का तालाब – रैहन विद्युत उपमंडल के अंतर्गत क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को विभाग की तरफ  से अब जारी ताजा फरमान के मुताबिक बिजली के बिलों को रैहन में ही जमा करवाने को लेकर लोगों में विभाग के प्रति गहरा आक्रोश पनप रहा है। विद्युत उपभोक्ताओं अरुण कौल, नरिंद्र शर्मा, गिरधारी लाल शर्मा, अनिल शर्मा, सतीश शर्मा, प्रदीप कुमार, लेखराज, राजिंद्र शर्मा, सुशील कुमार, हंसराज, मदन लाल, रमेश चंद, कमल किशोर, अनूप, मोहन लाल, विनय कुमार, अक्षय कुमार राकेश शर्मा, संदीप कुमार, रवि कुमार, सुनील व राम सिंह  का कहना है कि वे कई सालों से बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं तथा पिछले कई सालों से वे अपने बिजली के बिलों को राजा का तालाब में स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में निश्चित समय पर जमा करवा रहे थे। वहीं, विभाग के ताजा आदेशों के मुताबिक अब उन्हें बिजली के बिलों को जमा करवाने हेतु अपने दैनिक कार्यों को छोड़कर अपने क्षेत्र से दूर लगभग छह किलोमीटर की दूरी तय कर जमा करवाने होंगे, जिससे न केवल उनके दैनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी। अपितु समय की बर्बादी भी होगी। उपभोक्ताओं का कहना है कि आधुनिक समय मे यहां उन्हें रोजाना रोजी रोटी जुटाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। वहीं, इस कठिन समय में कई लोग जो अपनी रोजी रोटी के लिए मात्र दिनचर्या पर निर्भर रहते हैं, उन्हें बिजली का बिल जमा करवाने हेतु न केवल अपनी दिहाड़ी को तोड़ना पड़ेगा,  अपितु इससे उनके समय की बर्बादी भी अलग से होगी। ऐसे में राजा का तालाब व इसके आसपास के बिजली उपभोक्ताओं ने इस मामले में विभाग से अपने उक्त फरमान पर गंभीरता से पुनः विचार करने का आग्रह किया है। इस बारे रैहन विद्युत विभाग के सहायक अधिशाषी अभियंता विकास ठाकुर से बात की गई तो उनका कहना था कि वह उपभोक्ताओं की परेशानी को समझते हैं, परंतु  सबसे बड़ी समस्या स्टाफ  की है। स्टाफ  की वजह से ऐसा करना अनिवार्य हो गया है। वहीं, अगर विभाग  में रिक्त चल रहे पदों को भरा  जाता है, तो इस विषय पर पुनः विचार किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App