लमलैहड़ी में ‘अज्ज दिन खुशियां दा…’

By: Dec 9th, 2017 12:05 am

ऊना – राजकीय उच्च विद्यालय लमलैहड़ी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राममूर्ति लट्ठ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज वंदेमातरम् एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के उपरांत स्वागत गीत से किया गया। स्कूल के मुख्याध्यापक नरेश सैणी ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। समारोह का थीम ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ और ‘स्वच्छ भारत निर्माण’ रहा। कार्यक्रम में अंजलि, मनु, आरती, आकाश, अकवाल, अरव, निक्की, निशा व सहेलियों द्वारा प्रस्तुत ‘अज्ज दिन खुशियां दा’, गिद्दा, डोहरू मंडली के गीतों व भांगड़ा से समां बांधा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राओं दीक्षा और ज्योति ने बेहतरीन ढंग से किया। इस मौके पर सम्मानित होने वाले मेधावी विद्यार्थियों में बोर्ड कक्षाओं में 10वीं कक्षा की कामिनी को प्रथम, जैजी सिंह को द्वितीय, हनी को तृत्तीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। नौवीं कक्षा में मुनीष प्रथम, ज्याति द्वितीय, ललित कुमार तृतीय, आठवीं कक्षा मे नेहा व सिमरन प्रथम, तमन्ना द्वितीय, चंदन तृतीय, सातवीं कक्षा में जगदीप सिंह को प्रथम, रोहित को द्वितीय, काजल को तृतीय और छठी कक्षा में ज्योति को प्रथम, मीनाक्षी को द्वितीय, प्रिया को तृतीय पुरस्कार दिया गया। वहीं अतुल, काजल, आरती तथा अंजु बाला उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मैरिट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त पाठयेत्तर गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कारों से नवाजा गया। कार्यक्रम में स्कूल प्रशासन द्वारा गत वर्ष विद्यालय को दान देने वाले दानी सज्जनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App