वनडे से पहले खूब कसरत

By: Dec 10th, 2017 12:04 am

धर्मशाला — अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले एक दिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मैच से पहले दोनों टीमों ने मैदान में खूब पसीना बहाया। शनिवार को दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने तय शेड्यूल के अनुसार पूरा समय मैदान में अभ्यास किया। श्रीलंका ने लगभग तीन तो भारतीय खेमे ने लगभग चार घंटे तक प्रैक्टिस की। शनिवार को सुबह नौ से 12 बजे तक श्रीलंका टीम ने कैप्टन तिसारा परेरा की अगवाई में मैदान में अभ्यास किया। इस दौरान खिलाडि़यों ने मैदान में एक्सरसाइज करने के बाद नेट पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास किया। दोपहर एक बजे से पहले ही टीम इंडिया मैदान में अभ्यास करने के लिए पहुंची। देर सायं तक खिलाडि़यों ने नेट पर अभ्यास किया। इंडिया टीम के खिलाडि़यों ने नैट में भी जमकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास किया। टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान एमएस धोनी, आंजिक्य रहाणे, शिखर शर्मा और अन्य सभी खिलाडि़यों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जमकर हाथ आजमाए। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच से पूर्व दोनों टीमों ने इस दौरान अपने प्रतिद्वंदी टीमों को हराने की रणनीति भी तय की। खिलाडि़यों ने धर्मशाला की पिच के बारे में जाना और डियू फेक्टर का मिजाज भी देखा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App