वर्ल्ड कप 2023 भारत में

By: Dec 12th, 2017 12:06 am

नई दिल्ली — भारत साल 2021 में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी और 2023 में होने वाले 50 ओवर क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। बीसीसीआई ने अपनी स्पेशल जनरल मीटिंग (एसजीएम) के बाद इस बात की जानकारी दी है। ऐसा पहली बार होगा, जब बैक टू बैक आईसीसी के दोनों बड़े टूर्नामेंट्स का आयोजन भारत में किया जाएगा। इससे पहले भी भारत साल 1987, 1996 और 2011 में भारत 50 ओवर के वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुका है। 2011 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत ने अपनी मेजबानी में शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया था। 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद ये दूसरा मौका था, जब भारत ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था। भारत ने 2011 वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को छह विकेट से मात देकर टीम इंडिया ने यह खिताब अपने नाम किया था। इस जीत के बाद भारत अपनी सरजमीं पर वर्ल्ड कप जीतने वाला पहला देश बन गया था। हालांकि, इसके बाद साल 2015 में आस्ट्रेलिया अपनी धरती पर वर्ल्ड कप जीतकर यह उपलब्धि हासिल करने वाला दूसरा देश बना था। वर्ल्डकप के अलावा 2021 में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी भी भारत ही करेगा। इसी साल इंग्लैंड में खेले गई आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में भारत रनर-अप रहा था, जहां फाइनल मुकाबले में उसे अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App