विंटर ड्रेस को लेकर अपनाएं ये तरीके

By: Dec 3rd, 2017 12:08 am

शीक-स्टाइल

लांग कोट और ब्लेजर विंटर्स के लिए बेस्ट आप्शंस होते हैं। ब्लेजर में लगे शोल्डर पैड्स काफी अच्छे लगते हैं और प्रोफेशनल लुक देते हैं। अगर आप हैल्थी हैं तो लांग कोट पहनें।

फुटवेयर

विंटर्स में बूट्स से बेहतर और क्या हो सकता है। इससे न सिर्फ  पैर ठंड से बचते हैं बल्कि पूरा लुक भी काफी स्मार्ट लगता है। फर बूट्स, एंकल-लेंथ बूट्स या नी-लेंथ बूट्स, ये सभी आफिस के लिए अच्छे आप्शंज हैं।

लेयरिंग

विंटर्स की सबसे खास बात होती है कि इस सीजन हम अपने आउटफिट्स को लेयर कर सकते हैं। हां, गर्मियों में भी लेयर करते हैं, लेकिन इस सीजन में लेयरिंग ठंड से भी बचा लेती है। अपनी शर्ट को कार्डिगन के साथ पेयर कर इसे एसिमिट्रिकल लांग कोट या वूलन श्रग से लेयर करें। या फिर प्रिंटेड थर्मल इन्नरवेयर और उसके ऊपर टी-शर्ट पहन लें।

मफलर

विंटर्स में मफलर या स्कार्फ  बेस्ट एक्सेसरी होती है। इस सीजन आप ज्वेलरी के बजाय स्कार्फ्स पहनें। ये फॉर्मल भी लगते हैं और पूरे लुक को कमाल का भी बना देते हैं। एक पतले से दुपट्टे को आप दो बार गले में लपेट कर स्कार्फ  की तरह यूज कर सकती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App