विराट नंबर वन रोहित टॉप-5 में

By: Dec 19th, 2017 12:05 am

नई दिल्ली – भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ संपन्न तीन मैचों की सीरीज में अपने प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की सोमवार को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में दो स्थान उछलकर बल्लेबाजों में पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। इस सीरीज से बाहर विराट कोहली अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। रोहित श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीमित ओवर सीरीज में कार्यवाहक कप्तान भी हैं। रविवार को निर्णायक मैच जीतने के साथ भारत ने रोहित के नेतृत्व में 2-1 से वनडे सीरीज जीत ली है। सीरीज के दूसरे मैच में सलामी बल्लेबाज ने वनडे में तीसरा दोहरा शतक बनाया था और वह यह कामयाबी हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। वनडे में अभी भी विराट कोहली सर्वाधिक 876 अंकों के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। कार्यवाहक कप्तान रोहित दो स्थान के सुधार के साथ अब पांचवीं रैंकिंग पर आ गए हैं। यह पहला मौका भी है, जब उन्होंने 800 रेटिंग अंकों के आंकड़े को पार किया है। रोहित गत वर्ष फरवरी में करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर पहुंचे थे। उनके फिलहाल 816 रेटिंग अंक हैं। उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स दूसरे, आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर तीसरे और पाकिस्तान के बाबर आजम चौथे नंबर पर हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैन ऑफ दि सीरीज रहे शिखर धवन की भी रैंकिंग में सुधार हुआ है। धवन एक स्थान उठकर अब 14वें नंबर पर आ गए हैं। गेंदबाजों में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 23 स्थानों की जबरदस्त छलांग लगाई है और अपने 54वें स्थान से उठकर सीधे 28वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी 16 स्थान की छलांग के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ 56वें पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दस स्थान उठकर 45वें नंबर पर आ गए हैं, जो उनके भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App