व्हॉट्सऐप देगा ऑटो रिप्लाई

By: Dec 7th, 2017 12:02 am

अगर आप किसी काम में व्यस्त हैं और व्हॉट्सऐप  पर अपनों द्वारा किए गए मैसेज का रिप्लाई नहीं दे पाते हैं, तो अब चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि ऐसी एक ट्रिक है जिसके द्वारा आप अपने स्मार्टफोन को छुए बिना सामने वाले यूजर को रिप्लाई कर सकते है। व्हॉट्सऐप में ऑटो रिप्लाई करने के लिए सबसे पहले यूजर को स्मार्टफोन में इस ऐप को इंस्टॉल करना होता है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। यह यहां पर आपको बिलकुल फ्री मिलेगा।  इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें, अब नोटिफिकेशन सेटिंग पर क्लिक करें और ऐप को नोटिफिकेशन एक्सेस के लिए अनुमति दें. इसके बाद नए नियम बनाने के लिए ‘+’ आइकन पर क्लिक करें। अब आप रिसीव मैसेज सेक्शन में जो भी मैसेज भेजना हो, उसे रिप्लाई टेक्स्ट में जाकर लिख सकते हैं। इसी तरह आप रिप्लाई सेक्शन में जो भी मैसेज भेजना हो, उसे टाइप कर एंटर करें। अब आप स्क्रॉल डाउन कर कांटेक्ट, ग्रुप या दोनों को रिसीवर सिलेक्ट करें। अगर आप किसी खास कांटेक्ट को ऑटोमेटिक रिप्लाई भेजना चाहते हैं तो सेक्शन में उस कॉन्टेक्ट को एंटर करें। पूरी सेटिंग करने के बाद  टिक बटन पर क्लिक करें। अब आपके पास जैसे ही कोई मैसेज आएगा तो आपकी तरफ से आपका वह मैसेज खुद ही सेंड हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App