शौक में ढूंढ निकाली 15000 साल पुरानी गुफा

By: Dec 7th, 2017 12:05 am

कनाडा के दो शौकिया खोजकर्ताओं ने हथौड़े और ड्रिल मशीन की मदद से जमीन के नीचे से कुछ ऐसा ढूंढ निकाला है, जिसे देखकर ज्यादातर लोग चौंक गए। दोनों युवकों ने जमीन के 30 फीट नीचे से 15000 साल पुरानी गुफा की खोज की है। इस गुफा को पहले कोई भी इनसान ढूंढ नहीं सका था। दोनों खोजकर्ताओं के नाम डेनियल कैरन और लूक ली ब्लैंक हैं। इस गुफा की लंबाई तकरीबन दो सौ मीटर है और यह तीन मीटर चौड़ी है। इस गुफा में एक झील भी मिली है। इस गुफा की खोज करने वाले एक खोजकर्ता डेनियल कैरन ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इस तरह की चीजें ढूंढने के लिए आपको चांद पर जाना पड़ता है। गुफा के कई हिस्सो में पानी 15 फीट नीचे तक मौजूद था। वहीं, कुछ हिस्सों तक पहुंचने के लिए खोजकर्ताओं को लेटकर जाना पड़ा। क्यूबेक के स्पेलियोलॉजिकल सोसायटी के निदेशक फ्रेंकोइस ने बताया कि इस गुफा के ऊपर सड़क बना दी गई थी। किसी को उम्मीद भी नहीं थी कि जिस सड़क पर लोग चल रहे हैं, उसके नीचे एक गुफा भी है। अभी कोई ऐसी तकनीक नहीं है, जिससे पता लगाया जा सके कि कहां गुफाएं हैं और कहां नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App