श्रीलंका ने बचाया मैच, टीम इंडिया ने छुआ वर्ल्ड रिकार्ड

By: Dec 7th, 2017 12:10 am

कोटला टेस्ट ड्रा, भारत ने जीती लगातार नौवीं सीरीज, आस्ट्रेलिया की बराबरी

नई दिल्ली— श्रीलंका ने धनंजय डी सिल्वा (119 रिटायर्ड हर्ट) और रोशन सिल्वा (नाबाद 74) की विषम परिस्थितियों में खेली गई बेहद संघर्षपूर्ण पारियों के दम पर भारत के खिलाफ तीसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्ट बुधवार को यहां ड्रा करा लिया, जबकि विश्व की नंबर एक टीम भारत ने लगातार नौंवी टेस्ट सीरीज जीतने के साथ विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली। भारत ने तीन मैचों की यह सीरीज 1-0 से जीती। कोलकाता में पहला और दिल्ली में तीसरा टेस्ट ड्रा रहा, जबकि भारत ने नागपुर में दूसरा टेस्ट पारी और 239 रन से जीता था।  भारत ने इसके साथ ही लगातार नौंवी टेस्ट सीरीज जीत ली और आस्ट्रेलिया के 2005 से 2008 तक लगातार नौ सीरीज जीतने के विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली। भारत के पास अब जनवरी से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका के मुश्किल दौरे में नया विश्व रिकार्ड बनाने का मौका रहेगा। भारत ने श्रीलंका के सामने 410 रन का लक्ष्य रखा था। श्रीलंका ने मंगलवार के तीन विकेट पर 31 रन से आगे खेलना शुरू किया था और पूरे दिन सराहनीय संघर्ष करते हुए डी सिल्वा के तीसरे टेस्ट शतक के दम पर मैच को ड्रा करा दिया। श्रीलंका ने मैच के ड्रा समाप्त होने तक 103 ओवर में पांच विकेट पर 299 रन बनाए। मेहमान टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए डी सिल्वा ने 119 रन की यादगार पारी खेली। हालांकि इसके बाद क्रैंप के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा, लेकिन तब तक वह अपनी टीम को सुरक्षित स्थिति में पहुंचा चुके थे। डी सिल्वा ने 219 गेंदों पर नाबाद 119 रन में 15 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने कप्तान दिनेश चांदीमल (36) के साथ पांचवें विकेट के लिए 112 रन की बेशकीमती साझेदारी की। पदार्पण टेस्ट खेल रहे रोशन सिल्वा ने नाबाद 74 और निरोशन डिकवेला ने नाबाद 44 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। दोनों ने छठे विकेट की अविजित साझेदारी में 27 ओवर में 94 रन जोड़े।

1. श्रीलंकाई टीम का 2-1 से शिकार

2. द. अफ्रीका को 3-0 से चटाई धूल

3. वेस्टइंडीज को 2-0 से दी पटकनी

4. न्यूजीलैंड का 3-0 से किया सफाया

5. इंग्लैंड की टीम 4-0 से रौंद डाली

6. बांग्लादेशी टीम को 1-0 से हराया

7. आस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त

8. श्रीलंका उसके घर में 3-0 से धोया

9. श्रीलंका अपने घर में 1-0 से पीटा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App