श्रीलंका ने सात विकेट से धुना भारत

By: Dec 11th, 2017 12:12 am

धर्मशाला— एचपीसीए के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत का श्रीलंका के खिलाफ चल रहा विजय रथ आखिरकार रविवार को थम गया। श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ते हुए भारत के विजय अभियान को रोक दिया। श्रीलंका की टीम ने भारत से लगातार दस वनडे मैच की हार का करारा बदला लेते हुए सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। भारत के 38.2 ओवर में मात्र 113 रन के लक्ष्य को श्रीलंका की टीम ने तीन विकेट खोकर 20.4 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। भारत बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजी में भी अधिक कमाल देखने को नहीं मिला। भारत की ओर से मात्र महेंद्र सिंह धोनी ने ही अपनी पूरी टीम के मुकाबले अकेले ही जबरदस्त 65 रन बनाकर एक सौ ऊपर का लक्ष्य रखा। धर्मशाला स्टेडियम में पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे मैच खेलने उतरी टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे सल्लामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन अच्छी शुरूआत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए दस ओवर में मात्र 13 रन देकर चार विकेट चटकाए। कम लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम में उपल थरंगा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंद में 49 रन, मैथ्यूज 42 में 25 और निरोशन डकवेला 26 रन नाबाद ने आसानी से 20.4 ओवर में तीन विकेट पर 114 से  लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

नहीं चला रोहित का बल्ला

भारत-श्रीलंका एक दिवसीय मैच में भारतीय टीम के कैप्टन एवं सल्लामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला धर्मशाला में एक बार फिर खामोश रहा। रोहित शर्मा ने धर्मशाला में हजारों क्रिकेट प्रेमियों को पूरी तरह से निराश किया। इससे पहले धर्मशाला में रोहित शर्मा ने दो वनडे में भी बल्ले से कोई कमाल नहीं किया था। धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा ने 15 गेंद में चार रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 गेंदों में मात्र 14 ही रन बनाए थे। अब धर्मशाला में रविवार को भी रोहित ने 18 गेंदे खेलकर मात्र दो ही रन बनाए। धवन ने भी धर्मशाला में पूरी तरह से निराश किया है। धवन बिना खाता खोले ही छह गेंद खेल कर आउट हो गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App