संसारपुर टैरेस स्कूल में देश मेरा रंगीला

By: Dec 17th, 2017 12:02 am

पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रों ने बांधा समां, लूटी वाहवाही

तलवाड़ा— राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टैरेस में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें प्रबंधक टैरेस फार्मा राजेश चोपड़ा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस प्रोग्राम में असिस्टेंट कमीश्नर सेल एंड टेक्सटेशन रविंदर सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बच्चों को संबोधित करते हुए प्रिंसीपल जनमेज ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को हर गतिविधियों में भाग लेना चाहिए व जीवन में अच्छी आदतों को अपनाना चाहिए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक, पहाड़ी, पंजाबी व लघु नाटकों की प्रस्तुतियां पेश कीं व उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने ‘देश मेरा रंगीला’ देशभक्ति गीत गाकर सबका मन मोह लिया। प्रिंसीपल ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि राजेश चोपड़ा ने बच्चों को जीवन में मेहनत करने के लिए कहा। उन्होंने उपस्थित लोगों को बेटियों को जीवन में उच्च शिक्षा देने के लिए भी प्रेरित किया और कहा कि जिस घर में बेटी पढ़ जाती है, उस घर में सारे सदस्य पढ़ जाते हैं। आगे जाकर भी बेटियों अपने बच्चों के साथ-साथ बाकी परिवारिक सदस्यों को भी पढ़ाती हैं। उन्होंने कहा कि अब बेटा व बेटी में कोई फर्क नहीं रहा है व बेटियां भी देश की तरक्की में अपना पूरा योगदान दे रही हैं। बस जरूरत है बेटियों को पढ़ाने की। इस अवसर राष्ट्रपति से सम्मानित होने वाले दो बच्चों को स्कूल मे सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजिंदर शर्मा, रोशन लाल, नरेश शर्मा, पवन कुमार, अंजना ठाकुर, सतपाल शर्मा, मुकेश कुमार, शमशेर सिंह, राजेश व राकेश कुमार सहित स्कूल स्टाफ व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App