संस्था कर रही वर्कशॉप

By: Dec 15th, 2017 12:05 am

नोट ऑन मैप चंबा में ईस्टामीट कम वर्कशॉप आज से

चंबा –  नोट ऑन मैप संस्था की ओर से 15 से 18 दिसंबर तक चमीनू गांव में ईस्टामीट कम वर्कशाप आयोजित करने जा रही है। इस वर्कशाप का मुख्य मकसद महान साहसी फोटोग्राफर और सम्मानित यात्रियों को एक साथ लाने का प्रयास है। वर्कशाप में देश के जाने माने कुछ चुनिंदा ईस्टाग्रामर को आमंत्रित किया है। यह जानकारी वर्कशाप के संयोजक मनुज शर्मा ने दी।  जानकारी के अनुसार नोट ऑन मैप एक ऐसी संस्था है, जो कि सामुदायिक ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने का काम कर रही है। संस्था सामाजिक-सांस्कृतिक एक्सचेंज की सुविधा भी प्रदान करती है। इस वर्कशाप के माध्यम से पुरानी परंपराओं को नजदीक से जानने और मेजबान यात्री लगभग शब्दों और यात्री की कहानियों के माध्यम से हर तरह का अनुभव करेंगे। प्रतिभागियों को चंबा की समृद्ध संस्कृति और इतिहास जानने का आनंद मिलेगा, जिसमें 200 साल से अधिक पुरानी स्थानीय, घृत व  संपत्ति में रहने का आनंद लेना शामिल है।  इस वर्कशाप का हिस्सा बनने के लिए कोई भी व्यक्ति 15 से 18 दिसंबर के भीतर चंबा की सुंदरता के संदर्भ में एक फोटो खींचकर उसके साथ अपने विचार लिखकर टीएजीएटदीरेट नोट ऑन मेप या  हैसटेकमी नोट ऑन मैप पर एक पोस्ट कर सकते हैं। वर्कशाप में व्यक्तिगत तौर पर भी चमीणू में आकर लोग हिस्सा बन सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App