सकोह स्कूल में नवाजे मेधावी

By: Dec 9th, 2017 12:06 am

सालाना समारोह में मुख्यातिथि ने दी शाबाशी, करनैल राणा ने पहाड़ी गीतों से बांधा समां

धर्मशाला – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सकोह में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपनिदेशक उच्च शिक्षा कांगड़ा केके गुप्ता ने शिरकत की। इसके साथ ही कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में हिमाचली लोक गायक करनैल राणा मौजूद रहे। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें झामकड़ा, नाटी व शिव भक्ति शामिल हैं। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य मनोहर लाल चौधरी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। प्रधानाचार्य ने बताया कि सकोह स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रदेश भर की कई प्रतिस्पार्धाओं में जिला का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में ऐसा माहौल तैयार किया गया है कि बच्चे की प्रतिभा और रुचि को देख उसे संबंधित प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जाता है। किसी भी बच्चे पर न ही पढ़ाई और न ही खेल थोपी जाती है। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद करनैल राणा ने पहाड़ी लोकगीतों से मौजूद लोगों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के एसएमसी प्रधान सरोज रानी, अश्वनी नाग, अंजुला कटोच, मुख्याध्यापक राकेश कुमार, पार्षद सुषमा कुमारी, पार्षद सरोज कुमारी, संदीप शर्मा, अनिल राणा, राजेंद्र घई, विनीत महाजन, अनूप सिंह, राजेश कुमार, तिलक राज, रतन चंद बिंदु शर्मा, वीना देवी, अंजु, सविता काचरु, अनादी सोनी, मोनिक गुरुंग, अल्का शर्मा, नीतू देवी, आभा उपाध्याय, प्रियंका, शिवाली व मीनाक्षी उपस्थित रहे।

इन्हें मिला सम्मान

खेल के क्षेत्र में सुरेंद्र, पंकज, गौरव, रजत, बेस्ट ब्याय स्पोर्ट्स आयुष, बेस्ट गर्ल स्पोर्ट्स मंजरी को सम्मानित किया गया। इसी तरह शैक्षणिक क्षेत्र में प्रियंका, वंशिका चौधरी, सार्थक, पलक धनोटिया, दीपक कुमार, अंकिता, महक, चंचल, साक्षी, निशांत कौंडल, अदिती कुमारी, पूजा देवी को सम्मानित किया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App