सद्दोपुर गांव को मिलेगी सड़क

By: Dec 11th, 2017 12:02 am

विधायक असीम ने रखी 54 लाख से बनने वाले मार्ग की आधारशिला

अंबाला— अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए 15 अलग-अलग जगहों पर नालों का निर्माण किया जाएगा और इस निर्माण कार्य पर लगभग 22.50 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इन 15 नालों में से दस नालों के टैंडर खुल चुके हैं तथा अन्य बाकी बचे नालों के टैंडर भी जल्द हो जाएंगे, जिसके बाद  इन निर्माण कार्यों की आधारशिला रखे जाने का काम किया जाएगा। यह बात अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल ने रविवार को मनमोहन नगर में मंजी साहिब गुरुद्वारा से सद्दोपुर गांव तक 54 लाख रुपए की लागत से बनाई जाने वाली सड़क की आधारशिला रखने के उपरांत अपने संबोधन में बतौर मुख्य अतिथि कही। इस मौके पर मनमोहन नगर में लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने विशेषकर युवाओं ने इनैलो व कांग्रेस सहित विभिन्न पार्टियों को छोडकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी का पटका पहनाकर उनका बीजेपी में स्वागत किया और कहा कि पार्टी में उनको उचित मान.सम्मान दिया जाएगा। विधायक ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कुशल नीतियों में विश्वास रखते हुए लोग प्रदेश में विभिन्न पार्टियों को छोडकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की प्राथमिकताओं में शामिल है कि अंतिम छोर तक बैठे योग्य व्यक्ति को लाभाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत पूरे देश में दो करोड़ परिवारों को निशुल्क गैस कनैक्शन देने का काम किया गया है जोकि पहली बार हो रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हमेशा लोगों से झूठी राजनीति करते हुए वोट हथियाने का काम किया है। श्री गोयल ने कहा कि आज अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में चारों तरफ विकास कार्यों की ब्यार बह रही हैए शहर को पर्यटन की दृष्टि से हब के रूप में स्थापित किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App