सद्भावना का संदेश देती है फिल्म अजान

By: Dec 12th, 2017 12:05 am

मोगीनंद स्कूल के अध्यापक संजीव संग बच्चों ने भी निर्देशन में आजमाए हाथ

नाहन— बालीवुड के साथ-साथ दूरदर्शन व पर्यावरण पर आधारित करीब 16 फिल्में तैयार कर चुके जाने माने पर्यावरणविद व जिला सिरमौर के मोगीनंद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में बतौर प्रवक्ता तैनात डा. संजीव अत्री की 17वीं फिल्म अजान की शूटिंग पूरी हो गई है। सिरमौर जिला के मोगीनंद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा धार्मिक सद्भावना पर तैयार की जा रही अजान फिल्म की शूटिंग रविवार को पूरी हुई। सिरमौर जिला का मोगीनंद गांव ‘लाइट कैमरा एक्शन’ की आवाजों के बीच बीते दिनों से चर्चा में था। मोगीनंद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नई तकनीक सीखी है। विद्यालय के मोगली चिल्ड्रन फिल्म क्लब के बैनर तले बन रही धार्मिक सद्भावना पर अजान फिल्म की शूटिंग मोगीनंद व कालाअंब क्षेत्र में पूरी हुई। अजान 14 मिनट की एक शैक्षणिक फिल्म है। फिल्म का मुहूर्त विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा के करकमलों से संपन्न हुआ। फिल्म की पटकथा डा. संजीव अत्री ने लिखी है, जबकि स्क्रीन प्ले अंजलि व अभिषेक ने तैयार किया है। फिल्म में संपादन का कार्य आठवीं कक्षा के संजीव ने पार्श्व ध्वनि का कार्य आठवीं कक्षा के रोहित ने जबकि निर्माण प्रबंधन को जमा एक कक्षा की काजल, लोकेशन का कार्य सलोनी तथा कैमरे के पीछे की भूमिका जमा एक कक्षा की छात्रा ज्योति ने निभाई है। इस फिल्म के लिए उपकरण बेब सिनेमा, चंडीगढ़ द्वारा उपलब्ध करवाया गया है। फिल्म के निदेशक संजीव अत्री ने बताया कि इस फिल्म में सभी छात्रों ने अपने-अपने कार्यों को संभालने से पूर्व बकायदा प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म बताती है कि लंबे समय से छोटे-छोटे गांव में मंदिर, मस्जिद व गुरुद्वारे पासपास बने होते हैं। इनसे आने वाली आरतियों, अजान व कीर्तन की पवित्र ध्वनियों से गांव में किसी को एतराज नहीं होता है।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं डा. अत्री

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद में तैनात विज्ञान के प्रवक्ता संजीव अत्री, जहां दूरदर्शन के नाटक में काम कर चुके हैं, वहीं वह जाने माने रंग कर्मी भी हैं। संजीव अत्री ने दूरदर्शन की फिल्म भंवर के अलावा आरजू सीरियल, हिमाचल एक खोज नाटक के अलावा अवशेष फिल्म में सरपंच का रोल किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App