समर सीजन में होगी इलेक्ट्रिक बसों की ऑनलाइन बुकिंग

By: Dec 10th, 2017 12:05 am

 कुल्लू — प्रदेश के कुल्लू जिला को मिली इलेक्ट्रिक बस को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया रोहतांग में पड़ी बर्फ के कारण आगामी समर सीजन तक रुक गई है। अब देश-विदेश के पर्यटक आगामी समर सीजन के दौरान ही ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। हालांकि जिला प्रशासन कुल्लू ने भी हाल के दिनों में हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन को बसों की बुकिंग को ऑनलाइन करने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद उपायुक्त के आदेशानुसार परिवहन प्रबंधन ने प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने का कार्य भी शुरू कर दिया था, लेकिन रोहतांग में पड़ी बर्फबारी से इस ऑनलाइन प्रक्रिया को अग्रसर करने में निगम प्रबंधन को दिक्कत आ रही है। निगम प्रबंधन को दिक्कत यह आ रही है कि अगर बसों की बुकिंग ऑनलाइन की तो वहां पर इलेक्ट्रिक बस का अंतिम स्टेशन रोहतांग सबसे पहले दर्शाया जाएगा। ऐसे में पर्यटक  इलेक्ट्रिक बस की ऑनलाइन साइट को क्लिक करेंगे तो पर्यटक बंद रोहतांग की ऑनलाइन बुकिंग करेंगे, लेकिन गर्मी का मौसम आने तक इलेक्ट्रिक बस रोहतांग नहीं पहुंच पाएगी और पर्यटक कुल्लू पहुंचकर मायूस होंगे। निगम प्रबंधन बस को वहीं तक सर्दी के मौसम में भेजा सकता है, जहां तक मार्ग आवाजाही के लिए सही हो। लेकिन पर्यटकों की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा। इस दिक्कत के चलते निगम प्रबंधन अब समर सीजन शुरू होने से पहले-पहले इलेक्ट्रिक बस की ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरी करेगा। तब तक जहां-जहां तक बस चलाई जा रही है, वहां तक नकद किराया ही लिया जाएगा। बता दें कि इन दिनों इलेक्ट्रिक बस पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला और गुलाबा तक ही जा पा रही है। इलेक्ट्रिक बस में पर्यटन स्थल गुलाबा का किराया 300 रुपए और सोलंगनाला का किराया 100 रुपए लिया जा रहा है। इसके अलावा कुल्लू-मनाली के बीच भी इलेक्ट्रिक बस सेवा दे रही है। निगम प्रबंधन की मानें तो जब जिन पर्यटन स्थलों के लिए मौजूदा समय में बस चल पा रही है, रोहतांग को छोड़कर अकेले इन पर्यटन स्थलों के स्टेशन को ऑनलाइन नहीं किया जा सकता है। जब इलेक्ट्रिक बस की बुकिंग ऑनलाइन होगी तो उसमें सबसे पहले रोहतांग ही आएगा। ऐसे में   देश-विदेश के पर्यटकों को धोखा लग सकता है रोहतांग खुला है और वे रोहतांग की ऑनलाइन बुकिंग करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App