सर्दी और कुफरी की सैर

By: Dec 10th, 2017 12:10 am

हिमाचल प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में स्थित ‘कुफरी’ शिमला से करीब 22 किमी दूर एक छोटा सा शहर है, जो शिमला में ही स्थित है। यहां आप अपने परिवार के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं। यहां आप हॉर्स राइडिंग, बंज्जी जंपिंग, रोप क्लाइंबिंग, जिप लाइनिंग का लुत्फ  उठा सकते हैं। हालांकि यह जगह थोड़ी महंगी है, लेकिन आप यहां भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

स्कीईंग करते पर्यटक

हिमाचल प्रदेश स्थित कुफरी को सर्दियों का हॉटेस्ट प्लेस कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान पर्यटक अपने स्कीईंग गीयर्स के साथ यहां पहुंचते हैं और एक-दूसरे पर बर्फ  के गोले फेंकने और स्नो मैन बनाने के लिए तैयार रहते हैं। इस दौरान आने वाले पर्यटकों के कोलाहल से यहां की पहाडि़यां जीवंत हो उठती हैं। स्की स्लोप्स से लोगों को उतरते देखना काफी रोमांचक होता है। कुफरी की सफेद भुरभुरी दुनिया में प्रवेश कर आप भी बर्फ  के साम्राज्य का आनंद ले सकते हैं। कुफरी अपने ट्रैकिंग और हाइकिंग रूट्स के कारण भी जाना जाता है। यह हिल रिजॉर्ट समुद्र तल से 2.510 मी. की ऊंचाई पर स्थित है और विभिन्न आकर्षणों से भरपूर है। प्रत्येक वर्ष हजारों पर्यटक कुफरी पहुंचते हैं और एक बार यहां पहुंचने पर हमेशा के लिए यहीं बसना चाहते हैं। हाइकिंग, स्कीईंग, खूबसूरत नजारे, देवदार के वृक्षों की मीठी सुगंध और ठंडी-ठंडी बहती हवाएं यह सब आपको कुफरी में मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App