सर्द हवाओं में टॉस पर दारोमदार

By: Dec 10th, 2017 12:04 am

हमेशा तेज गेंदबाजों के साथ रही धर्मशाला पिच

धर्मशाला — रविवार को भारत-श्रीलंका के बीच शुरू हो रही वनडे सीरीज का जीत से आगाज करने के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। धर्मशाला के सर्द मौसम में टॉAस और ओस की अहम भूमिका रहेगी। क्रिकेट के जानकारों की मानें तो धर्मशाला में होने वाले पहले वनडे में टॉस और ओस जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। टॉस जीतने वाली टीम को फायदा मिल सकता है। ओस की स्थिति को देखते हुए धर्मशाला और मोहाली में होने वाले वनडे मुकाबले दो घंटे पहले शुरू होंगे। ओस की बजह से धर्मशाला में रविवार को साढ़े 11 बजे मैच शुरू होगा। शाम को दूसरी पारी में ओस अहम भूमिका निभाएगी। धर्मशाला मैदान की पिच हमेशा तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती रही है। धर्मशाला में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर पूरे 50 ओवर खेलती है तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरने वाली टीम को ओस से जूझना पड़ सकता है। ऐसे में धर्मशाला वनडे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है। टीम इंडिया चाहेगी कि धर्मशाला में पहला मैच जीतकर जहां सीरीज का आगाज जीत से हो। विराट की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया के पास पूर्व कप्तान और विकेट कीपर एमएस धोनी, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

अब तक धर्मशाला में रहा टीम इंडिया दबदबा

धर्मशाला स्टेडियम में अब तक खेले गए तीन वनडे मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया ने यहां खेले गए तीन मैचों में से दो में जीत हासिल की है। वनडे फार्मेट में पहला मैच 27 जनवरी, 2013 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसमें भारत को सात विकेट से हार मिली थी। इसके बाद 17 अक्तूबर, 2015 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे खेला गया, जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रन से हराया था, वहीं 16 अक्तूबर, 2016 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App